जॉब डेस्क
HSSC ने पटवारी पद के लिए दिनांक 22.07.2017 को अंतिम परिणाम नोटिस जारी रखने और लिखित परीक्षा, स्क्रूटनी के आधार पर डॉक्यूमेंट्स एंड इंटरव्यू / चिरायु-वाइस के लिए भूमि रिकॉर्ड विभाग, हरियाणा के खिलाफ Advt. क्रमांक 07/2015, श्रेणी क्रमांक 13, आयोग ने परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम को रोल न0 वार दिखाया गया है. श्रेणी वार और प्रत्येक कैटगरी में Iast चयनित उम्मीदवार द्वारा सुरक्षित अंक दिखाए गए हैं. बता दें कि HSSC ने अभी ब्रैकेट 13 का अंतिम परिणाम जारी नही कीया है. रिज्लट की सूची निचे दी गई है.
रिज्लट देखने के लिए यहां क्लिक करें