हरियाणा में मौसम विभाग की तरफ से पूर्वानुमान जारी किया गया है. अब आगे पांच छह दिनों तक मौसम खुश्क और हल्की धुंध रहने की संभावना है. हालांकि इससे पहले दो दिन तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार जताया था, लेकिन बादलवाई के बीच हल्की बारिश नहीं हुई.
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 30 जनवरी तक खुश्क रहने, दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी व उत्तर पश्चिमी शीत हवाएँ चलने की संभावना से रात्रि तापमान में गिरावट, कहीं कहीं अलसुबह/देर रात्रि धुन्ध छाए रहने की संभावना है |
इधर एक दिन की भारी धुंध के बाद फसलों को काफी राहत भी मिली है. रविवार की रात और सोमवार को सुबह की धुंध से फसलों को काफी पानी मिला. वहीं काफी जगहों पर फसलों को पानी दिया जा रहा है जिस वजह से धुंध बढने के आसार है, हालांकि बारिश की संभावना नहीं है.