मुंबई: बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली बॉबी डार्लिंग अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेंशा सुर्खियों में बनी रहीं. जहां फिल्मों में उन्हें काफी प्यार मिला वहीं निजी जिंदगी में उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा. उनकी जिंदगी की कई दिलचस्प बातें हैं जो आज हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं.
-बता दें कि बॉबी डार्लिंग हमेंशा से बॉबी डार्लिंग नहीं थीं उनके माता पिता ने उनका नाम पंकज शर्मा रखा था, लेकिन स्कूल जाने के बाद उनमें कई सारे बदलाव आए. वे सिर्फ लड़कियों के साथ ही खेलना और रहना पसंद करती थीं. क्लास 7 में उन्हें इस बाद का एहसास हुआ कि वे लड़की का रूप लें.
-बॉबी डार्लिंग जब 8 वीं में पहुंची तब उन्हें सजने संवरने का मन करने लगा. वे फिर लड़कियों के साथ सजती थीं संवरती थीं और साड़ी पहन कर जाया करती थीं. आस पड़ोस में उनके इस बर्ताव को लेकर बाते होने लगीं. बॉबी का इस तरह सजना उनकी मां को बिल्कुल पसंद नहीं था.
-12 वीं क्लास में बॉबी पर इश्क का बुखार चढ़ा था. वो अपने क्लास के एक लड़के को दिल दे बैठीं थीं. जब यह बात उनके घर वालों को पता चली तो उन्हें काफी गुस्सा आया. उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. जिसके बाद वे अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ भाग गईं थीं.
-बॉबी घर वापस तब आईं जब उन्हें ये पता चला की उनकी मां की किडनी फेल हो गई है. उसके बाद उन्होंने अपना मन बदलकर टीचर बनने का सोचा, लेकिन पिता को उनका इस तरह का व्यवहार पसंद नहीं आया और अखबार में इशतेहार निकाल उन्हें अपने से अलग कर दिया.
PC:Instagram
-टीवी शो सच का सामना में जब वे आईं तो उनकी बातें सुन पिता की आंखें भर आईं. जिसके बाद वे एक बार फिर अपने परिवार के करीब आईं.
-सोर्स के मुताबिक बॉबी के बारे में एक बात बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बार डांसर के तौर पर की थी.
-इसके बाद उन्होंने अपना फिल्मी करियर में नाम बनाने को सोचा एन चंद्रा की फिल्म में ऑडिशन देने पहुंची तब उनसे उनका नाम पूछा गया. जिसके बाद उनके मुंह से बॉबी डार्लिंग निकला, जिसके बाद वे बॉबी डार्लिंग के नाम से जानी जाने लगीं.
-बॉबी ने साल 2010 में अपना ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट करवाया था.
-जिसके बाद वे पाखी बन गईं ट्रांसप्लांट के बाद उनका नाम बॉलीवुड के कई लोगों के साथ जुड़ने लगा. पहले वे अमित शर्मा के साथ चर्चाओं में आईं फिर रमणीक के साथ उनका नाम सामने आया.
-दोनों को एक दूसरे से प्यार था. दोनों ने भोपाल में गुपचुप शादी कर ली. शादी में केवल परिवार के लोग भी शामिल हुए थे. बता दें कि बॉबी डार्लिंग से रमणीक 15 साल छोटे हैं.
PC:Google
-बता दें कि बॉबी का नाम लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल हैं
-बॉबी ने 18 बार समलैंगिक का किरदार निंभा चुकी हैं.
-साल 2013 के बाद से उन्होंने डांस का हुनर भी लोगों को दिखाया. उन्होंने हिंदी ही नहीं बल्कि कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर अपना नाम बनाया है.
-वे ‘क्या कूल हैं हम’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘पेज 3’, जैसी कई फिल्मों के साथ ही वे लोकप्रिय शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं.