होली का त्योहार आनंद और उल्लास का पर्व है जो हर समूह, सम्प्रदायों और जातियों के लोगों को एक साथ बांधता है. वसंत ऋतु में मनाए जाने वाली इस बार की होली भी कुछ ख़ास होगी. इस दिन अच्छा संयोग बन रहा है, क्योंकि ध्रुव योग का निर्माण हो रहा है और इस दिन की गई ईश्वर की आराधना बेहद ही फलदायी होगी.
होली का त्योहार हर किसी के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आता है. रंगों का यह त्योहार जहां लोगों की ज़िन्दगी को रंगमय कर देता है, वहीं विद्यार्थियों के लिए यह समय ख़ास होता है. आमतौर पर देखा जाये तो यह समय उनकी परीक्षा का होता है. किसी भी विद्यार्थी की ज़िंदगी में परीक्षा की घड़ी बहुत ही अहम होती है. क्योंकि यह समय एकाग्र मन से पढ़ाई करने और परीक्षा में सफल होने का होता है.
अक्सर आपने देखा होगा बच्चे पढ़ाई से जी चुराते हैं, क्लास में भी उनका ध्यान पढ़ाई पर नहीं लगता. साथ ही माता-पिता हमेशा अपने बच्चे की चिंता में रहते हैं, तो अब ऐसे में परेशान होने की जरुरत नहीं है. विद्यार्थीजन अपनी संकट परेशानी को झट-पट दूर कर सकते हैं. होली पर कुछ खास उपाय अपनाकर –
Holi Totke For Students :
विद्यार्थी अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए होली पर भगवान विष्णु की पूजा जरूर करें.
जीवन के सभी संकट को हरने के लिए होली की रात संकटमोचन पवन पुत्र हनुमान जी का पाठ अवश्य ही करें.
होली के दिन अपने हाथो से किसी जरूरतमंद को भोजन अवश्य ही कराये इससे आपका भाग्योदय होगा.