मुंबई. टीवी की मशहूर नागिन और बॉलीवुड में शानदार डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. हिना जो भी तस्वीर शेयर करती हैं वो लाइमलाइट में छा जाती है. अपने मालदीव वेकेशन के समय से ही एक्ट्रेस लगातार अपनी बोल्ड तस्वीरों को शेयर कर रही हैं और ये सिलसिला अब भी जारी है. इसी बीच हिना खान की एक पोल्का डॉट मोनोकिनी पहने तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें वो स्विमिंग पूल के किनारे पर लेटकर अपनी बोल्ड अदाओं और हॉट फिगर से फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती नजर आ रही हैं.
हिना खान की ये बोल्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. जिसे शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा है,’ धरती पर कोई स्वर्ग नहीं है लेकिन उसके टुकड़े हैं. मेरी खुशी के लिए जगह… मुझे यहां मिली.’ इस तस्वीर में हिना ब्लैक एंड व्हाइट मोनोकिनी के साथ बड़ी सी हैट और गॉगल्स लगाए देखी जा सकती हैं. साथ ही खुले आसमान के नीचे और पूल के किनारे पर पोज देती हिना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
वैसे बता दें कि हिना की ये तस्वीर इस साल की नहीं बल्कि पिछले साल यानी की 2019 के दिसंबर महीने की है. इससे ये बात साबित होती है कि एक्ट्रेस हर साल के अंत पर अपनी हॉट तस्वीरों को शेयर कर इंस्टावर्ल्ड का टैंपरेचर हाई करना बखूबी जानती हैं. हिना खान की इस तस्वीर पर एक बार फिर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कमेंट के जरिए उनकी खूबसूरती और हॉट बॉडी की भी बेहद तारीफें करते देखे जा सकते हैं. हिना खान की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ बेहद खूबसूरत कुड़ी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आसमान की अप्सरा धरती पर.’
हाल ही में हिना खान ने अपनी कुछ और बिकिनी तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वो बेहद हॉट नजर आ रही हैं. ब्लैक बिकिनी और कलरफूल श्रग(Shrug) कैरी किए हिना बेहतरीन पोजेज देती देखी जा सकती हैं. हिना खान के ओवरऑल अटायर की बात करें तो उन्होंने पिक्चर्स में बिकिनी के साथ पिंक गॉग्लस और एक बड़ी सी हैट कैरी कर रखी है. जो उनके लुक को काफी एलिगेंट बना रहे हैं. इसके साथ ही खुले कलर्ड बालों में हिना बेहद हॉट नजर आ रही हैं.