मुंबई: उर्वशी रौतेला अपने स्टाइलिश लुक और ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस के डिफरेंट लुक और स्टाइलिश आउटफिट को लेकर खूब तारीफ की जाती है. एक्ट्रेस अपने परफेक्ट फिगर और नशीली आंखों से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. उर्वशी अपनी डांसिंग स्किल को लेकर भी काफी जानी जाती हैं.
वहीं बात नए साल के मौके की करें तो अधिकतर सेलेब्स नए साल पर बड़े-बड़े फंक्शन में परफॉर्म करते दिखते हैं. जिसकी फीस भी वे तगड़ी चार्ज करते हैं, लेकिन इस बार नए साल की धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के लिए उर्वशी रौतेला ने मोटी रकम ली है.
बताया जा रहा है कि न्यू ईयर पार्टी के लिए महज 15 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए उर्वशी रौतेला 4 करोड़ का अमाउंट ले रही हैं. उनकी यह परफॉर्मेंस 31 दिसंबर की रात को दुबई के 5 स्टार होटल प्लाजो वर्सस में होगी. इस दौरान वे फैंस के साथ इंटरेक्शन करेंगी. इस बात की जानकारी उर्वशी ने सोशल मीडिया पर दी थी.
इंटरनेशल प्रोजेक्ट पर काम करेंगी उर्वशी
अब जल्दी ही उर्वशी इजिप्ट के एक्टर मोहम्मद रमदान के साथ काम करती नजर आएंगी. उन्होंने इससे जुड़ी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. एक्ट्रेस ने लिखा- अगले इंटरनेशल प्रोजेक्ट में इजिप्ट के एक्टर मोहम्मद रमदान के साथ शूटिंग कर रही हूं. इससे पहने मैं एक प्रोजेक्ट मिस कर चुकी हूं. मैं खुश और शुक्रगुजार हूं इस मौके के लिए. आप सभी के प्यार और आर्शीर्वाद के लिए शुक्रिया.
इजिप्ट के एक्टर रमदान ने कहा भारतीय खूबसूरती का उदाहरण हैं उर्वशी
रमदान ने कहा कि वे शाहरुख के बाद उर्वशी को जानते हैं. वे कमाल की हैं. वे यंग स्टार हैं और भारतीय खूबसूरती का उदाहरण हैं. मुझे यकीन है जल्दी ही उन्हें हॉलीवुड से भी प्रोजेक्ट मिलने शुरू हो जाएंगे. फरवरी से ही हम इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्सुक थे, लेकिन कोरोना के कारण प्रोजेक्ट को रोकना पड़ा. मुझे उर्वशी के साथ काम करके खुशी हुई.