नई दिल्ली. सर्वोकॉन के सीएमडी हाजी कमरुद्दीन सिद्दिकी को गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतर काम करने समेत सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. ये सम्मान इनको दिल्ली के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मिला. इस मौके पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्रीराम निवास गोयल समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.
फेस ग्रुप के 20वें वार्षिक उत्सव फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन पूर्वी दिल्ली स्थित जेपी होटल में किया गया. जहां दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्रीराम निवास गोयल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश RTI के पूर्व कमीशनर हाफिज उस्मान ने की. दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान, विधायक एसकेबग्गा एडवोकेट, पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, फिल्म एंड टीवी अभिनेत्री पूनम माथुर, प्लेबैक सिंगर रेखा राज, मशहूर गायक प्रेम भाटिया, इंटरनेशनल शायरा आना देहलवी सहित कई जानी पहचानी हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर 20 राज्यों के चुनिंदा 46 लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिसमें सेर्वोकॉन के CMD हाजी कमरुद्दीन सिद्दिकी को भी उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया.
आप को बता दें कि सिद्दिकी एक सफल बिजनेसमैन के साथ ही समाज सेवा लिए भी समर्पित हैं. शिक्षा के प्रसार-प्रचार पर इनका विशेष बल रहता है. आर्थिक दृष्टि से पिछड़े परिवार की लड़कियों के लिए यह एक स्कूल भी चला रहे हैं. इनके बिजनेस प्रोडेक्ट्स की अगर बात करें तो क्वालिटी और सर्विस के लिए इन्हें कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं. सर्वोकाॅन को सर्वो स्टेपलाइजर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफर्मर, मेनलाइन सीरीज, UPS व AC स्टेपलाइजर में विशेष महारथ हासिल है.