Moto G30 Today Sale: मोटोरोला ने पिछले दिनों ही भारतीय मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Moto G30 को पेश किया गया था. जिसे आज यानी 17 मार्च को पहली सेल के लिए उपलब्ध करवया जा रहा है. बता दें कि सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी. मोटो के इस स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. अगर इसमें दिए गए अहम फीचर की बात करें तो स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है. सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को कई आकर्षक ऑफर के तहत भी खरीदा जा सकता है.
Moto G30 पर मिल रही छूट
अगर मोटो के ग्राहक स्मार्टफोन को खरीदते समय एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा होगा. इतना ही नहीं इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का भी लाभ होगा. अगर स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदते हैं तो 10,350 रुपये तक का फायदा हो सकता है.
Moto G30 Specification
मोटो G30 में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले शामिल किया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप शामिल किया गया है. स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन में रियर कैमरा नाइट विजन, लाइव फिल्टर,पोर्ट्रेट मोड जैसे मोड़ उपलब्ध करवाए गए हैं. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन को डार्क पर्ल और पेस्टल स्काई कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है.