भारत सरकार ने बुधवार को पबजी समेत 118 चाइना ऐप पर और बैन लगा दिया. पबजी के साथ लाइव स्ट्रिमिंग ऐप मिको लाइव पर भी भारत सरकार ने बैन लगा दिया है.
लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ड्रग्स, मारपीट और भारत की अंखडता को क्षीण करने वाली ऐप मिको लाइव के मालिको ने इस ऐप का क्लोन पहले से ही तैयार करके रखा था.
जैसे ही सरकार ने इन ऐप को बैन करने का ऐलान किया मिको लाइव ने अपनी क्लोन ऐप मिका लाइव गूगल प्ले स्टोर पर लाइव कर दी और यूजर्स को मैसज करके जानकारी की दी कि डरने की बात नहीं है, आप का अकांउट यहां इस ऐप पर लॉगिन कर सकते हैं.
यूजर्स को दिए मैसज में लिखा है-‘प्रिय, आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद. हम आप से निवेदन करते हैं कि आप अपनी मिको टीम इस लिंक के माध्यम से ऐप डाउनलोड करने के लिए कहे और मिको आईडी में दिए गए फोन नंबर और पासवर्ड से ही लॉगिन करें.”
लिंक पर क्लिक करने पर प्ले स्टोर से मिको लाइव की क्लोन ऐप मिका लाइव इंस्टाल करने का विकल्प मिलता है.
जैसे ही ऐप को इंस्टाल किया जाता है वैसे ही मिको लाइव के सारे होस्ट और सारे इंटरफेस वैसा ही दिखता है.
और तो और दूसरे देशों के मिको यूजर्स भी इस क्लोन ऐप में दिखाई दे रहे है.
जब हमारी टीम ने लॉगिन किया तो हमने पाया कि एक यूजर्स सभी के फोन नंबर लेकर, उन्हें इस ऐप का लिंक शेयर कर रहा था.
आपको बता दें कि इस ऐप के बारे में हम पहले ही बता चुके हैं कि किस तरह से यह ऐप भारत के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. द न्यूज़ रिपेयर ने आपको ये भी दिखाया था कि कैसे यहां लाइव स्ट्रीमिंग पर लोग मारपीट, जुआ, ड्रग्स प्रमोशन और अश्लील हरकतें कर रहे थे.