नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार जरूर धीमी हुई है, लेकिन अभी खतरा कम नहीं हुआ है. कोरोना के चलते देशभर में अब तक करीब 1.50 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि 1.4 करोड़ लोग इससे संक्रमित हुए हैं. वहीं भारत ने कोरोना पर काबू पाने के लिए दो विदेशी और स्वदेसी वैक्सीन की आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.
देश के लोग अब बेसब्री से टीकाकरण कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, सरकार अपनी तैयारियों पर जोर दे रही है और कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटी है. टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एक्टिव मोड में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
डॉ. हर्षवर्धन वैक्सीन वितरण को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों की जानकारी लेंगे. कल 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये बैठक होगी. इस बैठक में वैक्सीनेशन की आधारभूत तैयारियों की समीक्षा होगी. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में टीकाकरण कार्यक्रम अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को बताया था कि कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का कार्यक्रम 10 दिन बाद शुरू हो सकता है.
कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को लेकर DCGI ने 3 जनवरी (रविवार) को अपनी मंजूरी दी थी. इस लिहाज से 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हो सकता है.
जानिए किसे मिलेगी पहले वैक्सीन
– हेल्थकेयर वर्कर (सरकारी-प्राइवेट) – करीब 1 करोड़.
– फ्रंटलाइन वर्कर (सेना, पुलिस, कर्मचारी, एनडीआरएफ और अन्य) – करीब 2 करोड़.
– 50 साल से अधिक उम्र वाले लोग – करीब 27 करोड़.