नई दिल्ली : आम बजट से पहले सोना खरीददारों के लिए अच्छी खबर है. बजट से पहले पिछले पांच दिनों से सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. आलम यह है कि सोना अपने उच्चतम भाव से 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से काफी नीचे है. सोना गिरकर अपने उच्चतम स्तर से 7500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. आपको बता दें कि सोने ने अगस्त में 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर को छुआ था.
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 109 रुपए की गिरावट के साथ 48,183 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं बुधवार को सोने की कीमत 48,392 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि चांदी 146 रुपए टूटकर 65,031 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. बुधवार को चांदी की कीमत 65,177 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
अंतर्राष्ट्रीय में भी आज सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,840.79 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव 25.12 डॉलर प्रति औंस पर रहा. अमेरिकी बाजार में आज सोना 2.90 डॉलर गिरकर 1837.17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 25.11 डॉलर के स्तर पर है. कोरोना वैक्सीन की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार में रंगत लौटी. जिसका असर सोने की कीमत पर देखने को मिल रहा है. निवेशक सोने से पैसा निकालकर शेयर बाजार में लगा रहे हैं. सोने में बिकवाली बढ़ रही है. वहीं डॉलर में मजबूती का भी असर सोने की कीमत पर देखने को मिल रहा है.
आप को बता दें कि सोने की कीमत में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. सोना एक बार फिर से नरमी की ओर बढ़ रहा है. आलम ये है कि पिछले कुछ हफ्तों से सोने के भाव लगातार 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे बने हुए हैं. जबकि इस साल जनवरी के शुरुआत में सोने के भाव 51,660 तक पहुंच गए थे, लेकिन अब सोना 48,500 प्रति 10 ग्राम के आसपास बना हुआ है.
जबकि पिछले साल 2020 के अगस्त महीने में देश में सोने की कीमत 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम के उपर पहुंच गई थी. लिहाजा इन दिनों सोना अपने अपने उच्च स्तर यानी 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से काफी नीचे है. 2020 में ही, सोने ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है.
जानकारों का कहना है कि अब कोरोना वैक्सीन के वितरण और टीकाकरण अभियानों में तेजी का असर भी कीमती धातुओं की कीमतों पर पड़ रहा है. इनके मुताबिक मौजूदा भाव पर गोल्ड में निवेश का अच्छा मौका है क्योंकि 2021 में सोने की कीमत 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है.