मुंबई. बिग बॉस 7 की विजेता रहीं गौहर खान टीवी और बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुकी हैं. गौहर की ऑनस्क्रीन परफॉमेंस की वजह से काफी बार वो सुर्खियों में छाई रही हैं. एक्ट्रेस की एक्टिंग की बात करें या उनके डांस मूव्स की तो वो अक्सर ही अपने काम से अपने फैंस का दिल जीत ही लेती हैं. गौहर कई वेब शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं. आखिरी बार उन्हें 2019 में आई वेब सीरीज ‘द ऑफिस’ में देखा गया था.
बोल्ड सीन्स से गौहर खान का इनकार
गौहर खान ने अबतक कई वेब शोज में बोल्ड सीन्स भी दिए हैं. जिसकी वजह से उन्होंने खूब लाइमलाइट बटोरी है. हालांकि शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपना मन बदल लिया है. खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस अब वेब शोज में हॉट सीन्स नहीं देंगी और ऐसी मांग करने वाले प्रोजेक्ट्स को वो ना कर देंगी. पिछले डेढ़ साल की बात करें तो गौहर खान ने किसी भी वेब सीरीज या मूवी में काम नहीं किया है. गौहर ने बताया कि वह उन रोल्स को नहीं करना चाहती जो उनको ऑफर्स हुए हैं. उनका कहना हैं कि मुझे ऐसे बोल्ड सीन्स करना ही नहीं है और मैं बिल्कुल क्लियर हूं.
फैंस तक पहुंचाएंगी बेस्ट कंटेंट
गौहर का मानना है कि एक एक्टर को अपने दर्शकों तक हमेशा अच्छी चीजें ही पहुंचानी चाहिए चाहे वो मूवी हो या वेब सीरीज. हमें अपने किरदार के साथ इन्साफ करना चाहिए. गौहर का कहना हैं कि उस तरह के कॉन्टेंट के लिए मेरी कुछ शर्ते हैं जिससे मैं जुड़ी हुई हूं और मैं अपनी लाइन्स क्रॉस नहीं करुंगी. वो भी सिर्फ वेब सीरीज या मूवीज के लिए. गौहर आगे कहती हैं कि एक एक्टर होने की वजह से मुझे बहुत समझदारी से अपने काम को लोगों तक पहुंचाना चाहिए और हॉट सीन्स को लेकर मैं कम्फर्टेबल फील नही करती हूं.
बता दें कि गौहर खान जल्द ही सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज ‘तांडव’ में नजर आएंगी. ये सीरीज 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. सीरीज का ट्रेलर आउट हो चुका है और इसे दर्शकों के जरिए काफी सराहा जा रहा है.