द न्यूज़ रिपेयर, चरखी दादरी
चरखी दादरी में फौगाट खाप की सर्वजातीय पंचायत में किसान आंदोलन के समर्थन में बड़ा फैसला लिया गया है. यहां पर सर्वजातीय पंचायत में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, सांसद धर्मबीर सिंह और चेयरमैन राजदीप फौगाट के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया गया है.
आज फौगाट खाप की तरफ से सर्वजातीय पंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें भाजपा और जजपा के नेताओं का हुक्का पानी बंद करने का फैसला लिया गया है. इस दौरान सभी किसानों ने एक सुर में सरकार के विरोध का ऐलान कर दिया.
इस दौरान किसानों ने कहा कि वोट लेकर सरकार की गोद में बैठेने वाले नेताओं पर 420 का मुकदमा दर्ज हो. राकेश टिकैत सहित संयुक्त किसान मोर्चा पर आंच आई तो फौगाट खाप आगे आकर लड़ाई लड़ेगी. वहीं जिले की दूसरी खापों को भी स्वार्थी नेताओं के बहिष्कार करने की अपील की.
उन्होंने बताया कि सभी खापें एक साथ मिलकर इस आंदोलन को मजबूत करें. शनिवार सुबह खाप के गांवों से हजारों किसान गाजीपुर बार्डर पर पहुंचेंगे. सरकार व पुलिस को ज्यादती नहीं होने देंगे. स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में हुई सर्वजातीय पंचायत.