Chaupal Tv, हिसार
कहते हैं अगर मेहनत सच्ची हो तो किसी भी तरह की चुनौती को पार किया जा सकता है | ऐसी ही कई चुनौतियों को पार करते हुए हिसार, सिवानी मंडी की ढाणी भाकरा गांव की बेटी ने सफलता हासिल की है | यहां राजपति नाम की एक बेटी ने स्टाफ सिलेक्शन कमिशन का टेस्ट का पास किया है और अब कॉन्स्टेबल के पद पर इसका चयन हुआ है | राजपति के सम्मान में सिवानी में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जहां नगरपालिका चेयरमैन सुरेश खटक ने राजपति कोसम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया |
पिता का काम बकरी पालन
राजपति ने अपने संघर्ष को याद करते हुए बताया कि उनके पिता रामभगत का बकरी पालन का काम है और उसी से वो परिवार का पालन पोषण भी करते हैं | आर्थिक तंगी के बावजूद उनके पिता ने कर्ज लेकर अपने सभी बच्चों को पढ़ाया है| दरअसल, रामभगत जी की पांच बेटियां हैं और एक बेटा है जिन्हें उच्च शिक्षा दिलवा रहे हैं | राजपति ने बताया कि उन्हें इस कामयाबी को पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है घंटो बसों का इंतजार पढ़ता था औऱ हर रोज पढ़ने के लिए सिवानी आना पढ़ता था | उन्होंने बताया कि दसवीं गांव के ही सरकारी स्कूल से पास कि लेकिन 12वीं के लिए झुंपा जाना पड़ता था और अपनी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उन्होंने सामान्य ज्ञान की शिक्षा भी प्राप्त की और हर रोज 10घंटे की पढ़ाई की व मेहनत जारी रखी |
कई बार हाथ लगी असफलता
किसी की कामयाब इंसान एक बार असफल जरूर होता है | राजपति ने बताया कि उन्हें तीन से चार बार असफलता हासिल लगी लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत कम नहीं की और अंत में सफलता मिली| राजपति की इस कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है | उनके पिता ने कहा कि बेटी ने समाज में एक नया संदेश देने का काम किया है |