टीएनआर, रोहतक
एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद ही सरपंच को इसके बारे में बता भी दिया. यह खौफनाक वारदात हरियाणा के जिला रोहतक के गांव पाकस्मा का है. इस मामले में हत्या की वजह चौंकाने वाली है. बताया जा रहा है कि पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह था. जिसके चलते 3 बेटों के पिता ने सोई हुई पत्नी के सिर पर मैटल रॉड से हमला कर दिया. सूचना के बाद पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी भिजवा दिया, वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पानीपत जिले के समालखा की सीमा की शादी 11 साल पहले यहां के संदीप के साथ हुई थी. दोनों के 3 बेटे भी हैं. रविवार अलसुबह संदीप ने सो रही पत्नी के सिर पर लोहे की किसी वजनी रॉड से वार करके उसकी जान ले ली. इसके बाद उसने हत्या के बारे में गांव के सरपंच को भी सूचना दे दी.
सरपंच ने सांपला थाने पुलिस को बुलाया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने संदीप को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने संदीप से पूछताछ की, वहीं आस-पड़ोस के लोगों के बयान भी दर्ज किए. अधिकारियों के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया है कि संदीप अपनी पत्नी सीमा के चरित्र पर संदेह करता था. इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया है.
संदीप के पिता मानसिक रूप से बीमार है. मां भी काफी समय से बीमार रहती है. पत्नी सीमा मायके गई थी. पांच दिन पहले ही वह पत्नी को लेकर गांव में आया था. बताया जाता है कि पहले भी दोनों के बीच आपस में झगड़ा रहता था. लेकिन परिवार के लोग आपस में सुलह करवा देते थे. लेकिन शनिवार को न तो घर में बच्चे थे और मां-बाप बीमार होने के कारण जानकारी नहीं मिल सकी.
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि 25 साल पहले संदीप की भाभी को भी जला कर मारा था. इस मामले में परिवार के सदस्यों को कई वर्षों तक जेल में रहना पड़ा था. संदीप नाबालिग था, इसलिए वह जेल में नहीं गया. फिलहाल अन्य पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए भी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक PGIMS भेज दिया गया है.