नई दिल्लीः दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान किसान हिंसा देखने को मिली. दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच भारी टकराव देखा गया. वहीं, अब संयुक्त किसान मोर्चा ने बड़ा ऐलान कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.
उन्होंने इस दौरान दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. टिकैत ने कहा लाल किले पर कोई जाए, झंडा फहराए एक भी गोली ना चले यह कैसे हो सकता है. सरकार और दिल्ली पुलिस ने किसानों को बदनाम करने के लिए यह सब किया है. राकेश टिकैत ने उन सभी किसानों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लिया.