नई दिल्लीः केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का 50वें दिन भी आंदोलन जारी है. किसानों की समस्या सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया, लेकिन किसान संगठन कमेटी से खुश नहीं है. 8 दौर की बातचीत के बाद भी सरकार और किसानों के बीच अभी कोई मध्यस्थता का रास्ता नहीं निकल सका है. सरकार कानून में संशोधन करने को तैयार है, लेकिन किसान रद्द करने की मांग पर अड़े हैं.
अब वहीं समाजसेवी अन्ना हाजरे भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर रामलीला मैदान में आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है. न्ना हजारे ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर कहा है कि वह जनवरी के आखिर में किसानों के लिए आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा- कि वह अपने जीवन का आखिरी अनशन करना चाहते हैं, जिसके लिए वह रामलीला मैदान की अथॉरिटी चाहते हैं. इससे पहले भी समाजसेवी अन्ना हजारे देश की सरकार के लिए खिलाफ अनशन कर चुके हैं.