नई दिल्लीः सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के विराध में किसानों और दिल्ली पुलिस में भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. किसान पुलिस को चकमा देकर लाल किले पर पहुंच गए, जहां उन्होंने झंडा फहराया. लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं. अब बड़ी संख्या में किसान लाल किला परिसर में मौजूद हैं, जहां पुलिस बल भी तैनात है. किसानों की ट्रैक्टर रैली के चलते दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
आईटीओ पर पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली, जिसमें दोनों ओर से लोग घायल हुए. किसानों की ओर पत्थर भी फेंके गएं, पुलिस ने हिंसात्मक लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीबल का प्रयोग किया. पुलिस किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारें भी छोड़ी. वहीं, दिल्ली पुलिस ने राजधानी जाने वाले सभी रूट बंद कर दिए हैं. बेकाबू हालत देख कई मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिए हैं.
– दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर उत्पात
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालने की बात कही थी. मंगलवार सुबह से ही दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर उत्पात की स्थिति देखने को मिली है. दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, आईटीओ समेत अन्य कई इलाकों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत हुई है. दिल्ली के कई स्थानों पर पुलिस की ओर से आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया है, जबकि किसानों की ओर से ट्रैक्टरों को आगे बढ़ाया जा रहा है.
प्रदर्शनकारियों की ओर से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तोड़फोड़ भी की गई है. इतना ही नहीं मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने लालकिले पर अपने संगठन के झंडे को फहरा दिया, जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं, वहां किसानों ने अपना झंडा फहराया. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लालकिले के पास पहुंचे और वहां प्रदर्शन शुरू किया.