द न्यूज़ रिपेयर, फतेहाबाद
हरियाणा के फतेहाबाद में 42 वर्षीय एक किसान की कड़ाके की ठंड में सिंचाई करते हुए खेत में मौत हो गई. भट्टू कलां थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि अस्पताल से सरवरपुर गांव निवासी खेती-बाड़ी करने वाले एक व्यक्ति की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी.
मौके पर जाकर जांच की गई तो परिवार के अनुसार 42 वर्षीय विजय सिंह सुबह खेत में सिंचाई के लिए गया था जहां ठंड लगने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई.
एसएचओ के अनुसार ठंड लगने से किसान विजय सिंह की मौत हुई है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल ठंड के कारण विजय सिंह की मौत होने के मामले में मृतक किसान के चाचा अनूप के बयान पर इत्तेफाकन हादसे यानी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है.