फरीदाबाद, 18 मार्च: हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बच्चे से मुलाकात की जिसके बाद हरियाणा वासियों की सेवा करने का उनका जोश और बढ़ गया और उन्होंने ट्विटर पर अपनी भावना व्यक्ति की.
उन्होंने कहा – हर समय जनता के बीच रहते हुए, सरकार में जिम्मेदारियों को निभाते हुए, युवाओं के रोजगार के लिए काम करते हुए, जब इस तरह प्रदेश के किसी बच्चे से मिलना होता है तो बहुत सुकून मिलता है. इनको सुंदर भविष्य देने लिए हम संघर्ष करेंगे.
हर समय जनता के बीच रहते हुए, सरकार में जिम्मेदारियों को निभाते हुए, युवाओं के रोजगार के लिए काम करते हुए, जब इस तरह प्रदेश के किसी बच्चे से मिलना होता है तो बहुत सुकून मिलता है.
इनको सुंदर भविष्य देने लिए हम संघर्ष करेंगे. pic.twitter.com/8wF7PrRsdy
— Dushyant Chautala (@Dchautala) March 18, 2021
//
Leave a Reply