फरीदाबाद, 22 फरवरी: पलवल जिले के गाँव रूंधी के रहने वाले डॉ धीरज कुमार ने अपने गाँव और जिले का नाम रोशन किया है, उनका चयन आर्मी में मेडिकल कोर में कैप्टन पद पर हुआ है जिसकी वजह से गाँव में ख़ुशी और जश्न का माहौल है.
परिवार वालों ने बताया की धीरज ने 10वीं तक की पढ़ाई गाँव के ही सरकारी स्कूल में की थी और 12वीं SPS स्कूल पलवल से की.
धीरज ने MBBS की पढ़ाई लखनऊ मेडिकल कॉलेज से की और उसके बाद आर्मी में परीक्षा देकर मेडिकल कोर में कैप्टन पद हासिल किया.
//