मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ आए दिनों चर्चाओं में रहती है. वहीं अब एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं. जी हां खबरों की माने तो दीया मिर्जा अब दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
एक्ट्रेस 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी करेंगी. बता दें कि दीया ने साल 2014 में साहिल संघा के साथ शादी की थी. वहीं साल 2019 में दोनों अलग हो गए थे. दीया और साहिल ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट के बाद सिंपल शादी की थी. वहीं 6 साल बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए.
एक्ट्रेस ने बताया कि साहिल संघा के अलग होने के बाद उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ा था. लोगों का व्यवहार उनके लिए बदल गया था, उन्होंने आगे कहा कि वह फिर भी परेशान नहीं हुई, उन्होंने अपने आप को संभाला और वे खुश हैं. वहीं दिया ने आगे बताया कि आप ऐसे जगह हैं जहां लोग आपको झूठी तसल्ली देते हैं. लोग कहते हैं कि ऐसी स्थिति में इतनी स्ट्रांग कैसे हो और कैसे काम कर लेती हो. इसपर दिया कहती हैं कि मैं आपका रास्ता ढूंढ लेती हूं और उम्मीद करती हूं कि आप भी ढूंढ लेंगे.
वहीं एक्ट्रेस और वैभव रेखी की शादी की बात करें तो दोनों लॉकडाउन में एक दूसरे के करीब आए. उस दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ अच्छा समय गुजरा. वहीं अब दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने का फैसला कर लिया है. बता दें कि वैभव बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं. वे बांद्रा के पाली हिल में रहते हैं. उनके बॉलीवुड सेलेब्स के साथ अच्छे रिलेशन हैं.