Chaupal Tv, रेवाड़ी
धारूहेड़ा नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयनमैन कंवर सिंह की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं | चेयरमैन की शपथ पर रोक लगा दी गई है | ये रोक हरियाणा अतरिक्त मुख्य सचिव शहरी निकाय विभाग की ओर से लगाई गई है | अब इस शपथ को लेकर चुनाव आयोग के फैसले के बाद ही कोई फैसला विभाग की ओर से लिया जाएगा |
बता दें कि अतरिक्त मुख्य सचिव शहरी निकाय विभाग ने ये रोक नवनिर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह की शैक्षणिक योग्यता को लेकर लगाई गई है | इस मामले में चुनाव के बाद दूसरा स्थान पर प्राप्त करने वाले संदीप बोहरा ने कंवर सिंह की शैक्षणिक योग्यता को लेकर सवाल उठाए थे, उन्होने कंवर सिंह के दसवीं के सर्टिफिकेट को फर्जी करार दिया था जिसको लेकर जांच की जा रही है |
संदीप बोहरा ने कहा था कि जिस सर्टिफिकेट को लेकर कंवर सिंह चुनाव लड़ा था वो सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन का है और यह बोर्ड अधिकृत नहीं है | उन्होंने कहा था कि फर्जी सर्टिफिकेट मान्य नहीं हो सकते |वहीं अब विभाग को चुनाव आयोग के फैसले का इंजार होगा जिसके बाद ही मामला साफ हो पाएगा |