नई दिल्ली. सीएम अरविंद केजरीवाल की मानें तो दिल्ली में ढांचागत सुधार किया जा रहा है. केजरीवाल सरकार का दावा है कि दिल्ली की प्रमुख सड़कों को यूरोप की तर्ज पर बनाया जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली से दूसरे राज्यों को जोड़ने वाली सड़कों में सुधार किया जा रहा है. दिल्ली के प्रमुख स्थानों में शामिल चांदनी चौक का पुनर्विकास किया जा रहा है.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार का मानना है कि देश की राजधानी की सड़कें भी यूरोपीय शहरों की तरह ही खूबसूरत होनी चाहिए. समान चैड़ाई वाली सड़कों के दोनों तरफ खूबसूरत ग्रीनरी हो. दिल्ली सरकार ने यूरोपीय शहरों पर दिल्ली की 100 फीट चैड़ाई वाली 540 किलोमीटर लंबी सड़क के सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया है. सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है. 540 किमी लंबी सड़क के सौदर्यीकरण का कार्य 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल दिल्ली की 7 सड़कों को री-डिजाइन किया जाएगा.
हरियाणा से जोड़ने वाली सड़क का पुनर्विकास
केजरीवाल सरकार ने नवंबर 2020 में दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाले रोहतक रोड के पुनर्विकास कार्य का भी शुरू कर दिया है. रोहतक रोड के पुनर्विकास से स्थानीय लोगों और हरियाणा आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. रोहतक रोड जखीरा गोल चक्कर से मुंडका पीलर नंबर 526 तक मरम्मत की जा रही है. इसकी लंबाई 13.33 किलोमीटर है और चैड़ाई 200 फीट है. इसके मरम्मत कार्य के लिए 25 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 के हिस्से वाली सड़क दिल्ली को बहादुरगढ़ से हरियाणा को जोड़ती है. रोहतक रोड का काम 6 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
चांदनी चौक का किया जा रहा पुनर्विकास
दिल्ली सरकार ने इसी पायलट प्रोजेक्ट के तहत चांदनी चौक का पुनर्विकास कर रही है. लाल किला से फतेहपुरी मस्जिद तक करीब 1300 मीटर लंबी सड़क के पुनर्विकास और सौदर्यीकरण का काम अंतिम दौर में है. चांदनी चौक के पुनर्विकास के काम की शुरुआत दिसंबर 2018 में किया गया था. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 90 करोड़ रुपए है. लाल किले के सामने स्थित चांदनी चौक की सड़क का सौंदर्यीकरण होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.