नई दिल्लीः ट्रैक्टर परेड के दौरान राजधानी में किसानों द्वारा की गई हिंसा पर पर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दी है. पुलिस ने 6 किसान नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. इनमें राकेश टिकैत, डॉ. दर्शनपाल, जोगिंदर सिंह, बूटा सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल और राजेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर मार्च के दौरान इन नेताओं की ओर से नियमों का उल्लंघन किया गया. बता दें कि ये सभी नेता किसान संगठनों से जुड़े हैं, सरकार संग बातचीत हो या ट्रैक्टर परेड का रुट तय करना सभी में इनकी अहम भूमिका रही है. शाम चार बजे दिल्ली पुलिस हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है.
दिल्ली पुलिस ने 200 उपद्रवियों को हिरासत में भी ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. किसानों के पथराव में गणतंत्र पर करीब 300 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे, जबकि ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की जान चली गई.
गृहमंत्रालय की ओर से दिल्ली की सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स की 15 कंपनी तैनात कर दी गई हैं. राजधानी के सभी बॉर्डरों पर पुलिस का पहरा है, जिससे उपद्रवी आगे ऐसी घटना को अंजाम ना दें सके. बीते दिन किसानों ने ट्रैक्टर परेड के समय से पहले ही हंगामा करना शुरू कर दिया था, जिससे टिकरी, गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर स्थिति तनाव पूर्ण हो गई.
आईटीओ पर किसानों ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की व पथराव किया, जिसमें कई पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटे आईं. पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण करने को आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन का प्रयोग किया. किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. हिंसा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा का नेता जिम्मेदारी से पलड़ा झाड़ते नजर आए. किसान नेताओं ने कहा कि ट्रैक्टर परेड में कुछ उपद्रवी घुस आए, जिससे यह सबकुछ हुआ, ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.