Chaupal Tv, रोहतक
यातायात नियमों में सख्ती के बावजूद सड़क हादसों में कमी आने का नाम नहीं ले रही | हर दिन देश में सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है | ताजा मामला रोहतक का है, जहां एक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई | ये हादसा भिवानी रोहतक हाईवे पर लाडली और बनियानी गांव के बीच में हुआ जहां बाइक फिसलने से ये हादसा हुआ | हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई और दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया |
हादसा उस वक्त जब दोनों दोस्त रोहतक किसी कोचिंग सेंटर में जा रहे थे कि तभी किसी कारणों से बाइक फिसल गई जिससे दोनों की मौत हुई | मृतकों की पहचान कर ली गई है | 22 वर्षीय रोहित और 18 वर्षीय सोनू चरखी दादरी जिले के खातीवास गांव का रहने वाला थे | दोनों जब लाडली और बनियानी गांव के बीच में पहुंचे तो बाइक फिसल गई और जब इन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया तो रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया |
मृतकों के परिजनों ने बताया कि रोहित का आज जन्मदिन भी था और सोनू अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था | हादसे की सूचना मिलते ही दोनों के परिवार में मातम पसर गया | परिजनों की मानें दोनों ही बच्चे पढाई में काफी अच्छे थे |
वहीं पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू की |मामले में प्राथमिक जांच में ये ही पाया गया है कि बाइक फिसलने के कारण हादसा हुआ है लेकिन बाइक को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाइक की गति काफी तेज थी | हालांकि अभी पुलिस मामले में जांच कर रही है | जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी |