मुंबई. दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन भाई सांजीभाई डेलकर का शव मुंबई के एक होटल से बरामद हुआ है. डेलकर वहां ठहरे थे. प्रथम दृष्टया पुलिस इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मोहन डेलकर (58) निर्दलीय सांसद थे. वे 1989 से लेकर अब तक अपनी लोकसभा दादरा और नंगर हवेली से 7 बार सांसद चुने गए थे. पुलिस होटल में दूसरे साक्ष्य जुटा रही है. होटलकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है.