फरीदाबाद, 28 जनवरी 2021: क्राईम ब्रांच 65 ने गुप्त सूत्रो की सूचना के आधर पर आरोपी दीपक को अवैध हथियार सहित थाना आदर्श नगर क्षेत्र से काबू करने में कामयाबी हासिल की है.
आरोपी की पहचान दीपक निवासी सुभाष कालोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद के रुप में हुई है.
क्राईम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपी अवैध देसी कट्टा लेकर आया था ताकि लोगों में उसका डर बना रहे.
आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्राईम ब्रांच 65 प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि आरोपी दीपक हवाबाज किस्म का व्यक्ति है जो अपने दोस्तो में रोब जमाने के लिये देसी कट्टा खरीद कर लाया था.
आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
//