BS Guliani
टीएनआर, अंबाला
जनचेतना पार्टी की पार्षद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात अंबाला के बलदेव नगर हाउसिंग बोर्ड इलाके की है. यहां जनचेतना पार्टी की पार्षद प्रत्याशी अमरजीत कौर को गोली मारी गई.
जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम करनाल के ईशम सिंह नाम के शख्स ने दिया है. अमरजीत कौर को गोली मारने के बाद ईशम सिंह खुद को भी ने गोली मार ली. वारदात के दौरान अमरजीत कौर की मौत हो गई व हत्यारे ईशम सिंह की हालत गंभीर है.
प्रथम दृष्टि में मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है. आपको बता दें कि अमरजीत कौर निगम चुनाव में हरियाणा जन चेतना पार्टी की वार्ड 6 से पार्षद प्रत्याशी थी. वारदात के पुलिस जांच में जुटी है.