नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के खिलाफ ने जंग निर्णायक मोड़ पर है. देशभर में टीकाकरण के ड्राइ रन के बाद 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के अभियान की शुरुआत होने जा रही है. इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है. रविवार को देश में कोविड-19 संक्रमण के 18,444 नए मामले दर्ज किए, जबकि 201 लोगों की मौत हुई.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरस से अब तक कुल 1,04,50,284 लोग प्रभावित हुए हैं. जबकि सक्रिय मामले 2,23,335 हैं. वहीं, कुल 1,00,75,950 मरीज ठीक हुए हैं. इस बीच, अब तक 18,10,96,622 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है, इनमें से शनिवार को 8,43,307 नमूनों का परीक्षण किया गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “हॉस्पिटलाइज्ड मामलों के प्रभावी क्लीनिकल प्रबंधन पर केंद्र और राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकारों के केंद्रित प्रयासों ने भारत में मृत्युदर में निरंतर गिरावट सुनिश्चित की है जो आज 1.44 प्रतिशत है. प्रभावी भागीदारी रणनीति के साथ. सरकारी और निजी अस्पतालों में समग्र मानक देखभाल प्रोटोकॉल के आधार पर आक्रामक परीक्षण और मानकीकृत क्लीनिकल प्रबंधन प्रोटोकॉल से नई मौतों की संख्या में गिरावट आई है.”
महाराष्ट्र कोरोना के 19,15,529 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जबकि कुल 50,027 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 57 ने पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण दम तोड़ दिया.
जबकि एकमात्र अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में, ब्रिटेन में सामने आए कोविड के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है. नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 90 है.