नई दिल्ली: कोरोना टीकाकरण के बीच देश में कोरोना की रफ्तार पर धीरे-धीरे ब्रेक लगता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,203 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस वायरस की वजह से 131 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. देश के लिए अच्छी खबर ये है कि भारत अब दुनिया के उन टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया है, जहां कोरोना के चलते हर दिन सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं हैं. पिछले 24 दिनों में देश में कोरोना से होने वाली मौतों में काफी गिरावट दर्ज की गई है.
पिछले 11 दिनों से देश में 200 से कम मौतें हो रहीं हैं. अब इस मामले में भारत का स्थान दुनिया में 16 से 20 नंबर के बीच में रहता है. वहीं, एक्टिव केस में दुनिया में भारत का 13वां स्थान है. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13,203 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,06,67,736 पहुंच गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 131 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,53,470 हो गई है.
देश में अबतक से 1,03,30,084 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.83 फीसदी हो गई है. वहीं 1,84,182 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.73 फीसदी है. जबकि देश में कोविड 19 से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है.
इन सबके बीच देश में अबतक 19 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. पॉजिटिविटी रेट 5.6 फीसदी है. यानी 100 लोगों में 5 या 6 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं.
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 16 लाख 15 हजार 504 लोगों को टीका लगाया चुका है. इसमें से बीते 24 घंटों में 33 हजार 303 को टीका लगाया गया है.