मुंबई: कुछ महीनों की राहत के बाद कोविड-19 महामारी एक बार फिर चिंता का विषय बनती जा रही है. बीते कुछ सप्ताह में देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में चिंताजनक बढ़ोतरी देखी गई है.
यदि राज्यवार बात करें तो कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा गंभीर नजर आ रही है. रविवार को प्रदेश में 16 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज किए गए. 2021 में एक दिन में दर्ज किया गया ये सर्वाधिक आंकड़ा है. जबकि 50 संक्रमितों की मौत हो गई.
सिर्फ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो वहां रविवार को कोरोना के 1962 नए मामले सामने आए, जबकि 7 संक्रमितों की मौत हो गई.
कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लातूर जिले में रात्रि 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी जाएगी. जबकि जिले के सभी साप्ताहिक बाजार 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे.
लेकिन राहत इस बात की है कि अब तक महाराष्ट्र में 21,34,072 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इस तरह
राज्य में रिकवरी रेट 92.21% तक पहुंच गई है.
यदि देश की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25,320 नए केस सामने आए हैं और 161 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इस दौरान 16,637 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं भारत में अब तक करीब 3 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.