टीएनआर, Weather
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने हरियाणा में एक बार फिर से ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 जनवरी तक प्रदेश के कई जिलों में धुंध छाएगी. दोपहर तक मौसम साफ होने की संभावना है. अगले तीन दिनों में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री और कम हो सकता है. यानी एक बार फिर से पाला जमने की नौबत आ सकती है. इस दौरान शीतलहर का प्रकोप भी रह सकता है.
एचएयू के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 30 जनवरी तक खुश्क रहेगा. दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी व उत्तर-पश्चिमी शीत हवाएं चलने की संभावना से रात्रि तापमान में गिरावट हो सकती है. कहीं-कहीं अलसुबह/देर रात्रि धुंध छाए रहने की संभावना है.
हरियाणा के हिसार जिले में सोमवार को रात का तापमान 4.2 और नारनौल में 4.3 डिग्री पर आ गया. यह सामान्य से 3 डिग्री तक कम है. सुबह के समय गहरी धुंध भी रही. इससे अम्बाला व हिसार में दृश्यता 200 मीटर तक ही रह गई. शीतलहर के कारण रोहतक में दिन का तापमान 16.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. हालांकि, दोपहर बाद धूप निकलने से कुछ राहत जरूर मिली.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में 27 जनवरी को न्यूनतम तापमान एक बार फिर घटकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. बता दें कि नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार मौसम बदल रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 4 से 5 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, असम, मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रहेगा, वहीं, आगामी 2-3 दिनों के दौरान बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.