नई दिल्ली: कोयला घोटाले में टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से आज सीबीआई की टीम ने पूछताछ की. सीबीआई की टीम ने रुजिरा बनर्जी करीब 90 मिनट तक पूछताछ की. इस दौरान सीबीआई की टीम ने उनसे कई सवाल किए. जानकारी के मुताबिक सीबीआई पहले ही सवालों की एक लंबी लिस्ट तैयार कर रखी थी. जिनमें कोयला तस्करी में अनूप माझी से क्या रिश्ता है? अनूप माझी ने आपके खाते में पैसे क्यों भेजे? अनूप माझी का नाम कोयला घोटाले में मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया है.
आपको बता दें कि पूछताच के लिए आज सुबह करीब 11 बजे सीबीआई की टीम रुजिरा बनर्जी के घर पहुंची. इससे पहले आज सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभिषेक से मिलने के लिए उनके घर गईं थीं. ममता बनर्जी के बाहर आते ही सीबीआई की टीम उनके घर दाखिल हो गई. सीबीआई ने कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सोमवार को समन जारी किया गया था.
आपको बता दें कि सोमवार दोपहर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका के घर सीबीआई की टीम पहुंचीं और करीब 3 घटें तक पूछताछ की. ये मामला पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी से अवैध कमाई से जुड़ा है. जिसकी पिछले साल से सीबीआई इसकी छानबीन कर रही है.
सीबीआई नोटिस मिलने के बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि उन्हें देश के कानून पर पूरा भरोसा है. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें इन हथकंडों का इस्तेमाल कर डराने की कोशिश की जा रही है. वहीं सीबीआई को जवाब भेजते हुए रूजीरा बनर्जी ने कहा कि वो मंगलवार को जांचकर्ताओं से मिलेंगी. सोमवार को सीबीआई को भेजे ईमेल के जवाब रूजीरा बनर्जी ने लिखा कि सीबीआई टीम मंगलवार सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच पूछताछ के लिए उनके घर आ सकती है. रुजिरा बनर्जी ने अपने जवबा में आगे लिखा है कि उन्हें समझ नहीं आया कि सीबीआई उनसे क्यों मिलना चाहती है. हालांकि, वह जांच एजेंसी के साथ बैठक करने के लिए तैयार है.
साथ ही अभिषेक बनर्जी की पत्नी ने लिखा कि जब वह सीबीआई अधिकारी रविवार को उनसे मिलने आए थे तब वह घर पर नहीं थी. हालांकि, सीबीआई अधिकारी जांच के लिए उनके घर आ सकते हैं और मंगलवार को सुबह 11 से 3 बजे के बीच उनसे मुलाकात कर सकते हैं. आपको बता दें सीबीआई की नोटिस के बाद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें डराने के लिए कुछ नहीं किया जा सकता है, लेकिन सिर को नीचे नहीं झुकाया जा सकता. साथ ही उन्होंने जांच एजेंसियों पूरा सहयोग देने की भी बात कही.
आप को बता दें कि कोयला घोटाले के मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए रविवार को अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बंद्योपाध्याय नरूला को नोटिस भेजा था. रूजीरा बनर्जी को कोयला तस्करी के आरोपों से जुड़े एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. सीबीआई की टीम मामले में समन जारी करने के लिए रविवार को कोलकाता में बनर्जी के घर पर भी गई थी, लेकिन वह उस वक्त अपने घर पर नहीं मिलीं.