चंडीगढ़: 31 दिसंबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के मतदाताओं का आभार जताया है, उन्होंने कहा – प्रदेश के निकाय चुनावों में @BJP4Haryana ने सभी राजनीतिक दलों से अधिक मत अर्जित किए हैं, जिसके लिए मैं भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास जताने वाले सभी सम्मानित मतदाताओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूं.
प्रदेश के निकाय चुनावों में @BJP4Haryana ने सभी राजनीतिक दलों से अधिक मत अर्जित किए हैं, जिसके लिए मैं भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास जताने वाले सभी सम्मानित मतदाताओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूं.
बीजेपी के सभी विजयी प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं को मैं बधाई देता हूं. pic.twitter.com/pWDduVtlwk
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 30, 2020
मुख्यमंत्री ने आज चंडीगढ़ निवास पर बीजेपी के जीते हुए पार्षदों और मेयरों से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा – आज चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास पर @BJP4Haryana के विजयी मेयर और पार्षदों को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. भारतीय जनता पार्टी की विकास की नीतियों पर फिर एक बार विश्वास की मुहर लगाने के लिए सभी मतदाताओं का पुनः धन्यवाद.
आज चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास पर @BJP4Haryana के विजयी मेयर और पार्षदों को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
भारतीय जनता पार्टी की विकास की नीतियों पर फिर एक बार विश्वास की मुहर लगाने के लिए सभी मतदाताओं का पुनः धन्यवाद. pic.twitter.com/gxJ5MKY7sr
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 31, 2020
आपको बता दें क़ि कल हरियाणा के तीन नगर निगमों, 1 नगर परिषद् और 3 नगर पालिकाओं के चुनावी नतीजे घोषित किये किये गए जिसमें बीजेपी को सभी पार्टियों से अधिक वोट मिले, बीजेपी के सर्वाधिक पार्षद चुनाव जीते हालाँकि बीजेपी सोनीपत और अम्बाला मेयर पद हार गयी.
1. पंचकूला मेयर सीट – बीजेपी प्रत्याशी कुलभूषण गोयल ने जीती
2. अम्बाला मेयर सीट – हरियाणा जन चेतना पार्टी प्रत्याशी सीमा शक्ति ने जीती
3. सोनीपत मेयर सीट – कांग्रेस प्रत्याशी निखिल मदान ने जीती
4. रेवाड़ी नगर परिषद् चेयरमैन सीट – बीजेपी प्रत्याशी पूनम यादव ने जीती
5. धारूहेड़ा नगरपालिका सीट – आजाद उम्मीदवार दीना राम की जीत
6. सांपला नगरपालिका सीट – आजाद उम्मीदवार पूजा की जीत
7. उकलाना नगरपालिका सीट – आजाद उम्मीदवार सुशील साहू वाला की जीत
अगर कुल 7 सीटों की बात करें तो बीजेपी की दो पर, कांग्रेस की 3 पर, हरियाणा जन चेतना पार्टी की 1 पर और आजाद उम्मीदवारों की 3 सीटों पर जीत हुई है.
//