Jobs haryana
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार CBSE की ओर से बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है. दसवीं और बाहरवीं बोर्ड की परीक्षाएं चार मार्च शुरू होने जा रही हैं. और परीक्षाओं से पूर्व प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.जो कि एक मार्च से शुरू हो जाएंगी. इसके साथ ही सीबीएसई ने परिणामों को लेकर भी एलान किया है. 15 जुलाई तक परिणाम घोषित कर दिए जाने की उम्मीद है.
दरअसल, कोरोना काल के बीच स्कूली बच्चों की शिक्षा काफी प्रभावित हुई है और अब इसी बीच बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. वहीं ये पहले ही साफ हो चुका था कि बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी और इन परीक्षाओं को कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए ही करवाया जाएगा.
वहीं ऐसे में लगातार बैठकों का दौर भी जारी था. औऱ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल बच्चों औऱ अभिभावकों को आश्वासन दे चुके हैं कि जो भी फैसला लिया जाएगा वो सभी के हित में होगा.