नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दि दहलाने वाली घटना सामने आई है, यहां पर गैंगरेप कर नाबालिग को जिंदा जला दिया है. मां के मरने के बाद नाबालिग अपनी बहन के साथ घर पर रहती थी, जबकि पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है.
घटना साहेबगंज थाना के एक गांव की है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही चार युवकों ने गैंगरेप किया और सबूत मिटाने के लिए लड़की को जिंदा जला दिया. घटना तीन जनवरी की है. पिता के पंजाब से लौटने के बाद थाना में केस दर्ज कराया गया है, जिसकी छानबीन की जा रही है.
पूरी घटना की शुरुआत पांच दिसंबर को हुई. जब गांव के ही दो युवकों ने पीड़िता के बड़ी बहन के साथ गैंगरेप कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगे. घटना के बाद दोनों बहनों ने चुप्पी साध ली और बड़ी बहन ब्लैकमेल होती रही.
तीन जनवरी को आरोपी पीड़िता के घर आ धमके. बड़ी बहन पड़ोस में गई थी. चारों आरोपियों ने छोटी बहन के साथ भी गैंगरेप किया और सबूत मिटाने के लिए घर में आग लगा दी. इस आग में नाबालिग लड़की जिंदा जला दी गई.
घटना की सूचना पर पीड़िता के पिता पंजाब से लौटे. बड़ी बेटी से जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई और साहेबगंज थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस मामले की छानबीन कर चारों आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी है.