Bollywood Debut: 2020 ने बी-टाउन में कई होनहार नए कलाकारों को देखा है. आलिया ऍफ, संजना सांघी, श्रेया चौधरी और अन्य ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की.
आलिया ऍफ
अलाया फर्नीचरवाला पूजा बेदी की बेटी हैं. आलिया को सैफ अली खान के साथ जवानी जानेमन में स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा जाएगा. जवानी जानेमन फिल्म में अलाया सैफ और तब्बू की बेटी के किरदार में नजर आएँगी.
संजना सांघी
बेहद खूबसूरत संजना संघी, सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिल बेचेरा में एक मुख्य किरदार के रूप में दिखाई देंगी. ये फिल्म इंग्लिश फिल्म, द फॉल्ट इन आवर स्टार्स की हिंदी रीमेक है.
श्रेया चौधरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रेया चौधरी ने ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुए शो बंदिश बैंडिट्स से डेब्यू किया है. शो में श्रेया चौधरी ने पॉप गायिका तमन्ना शर्मा का किरदार प्ले किया था.
प्राजक्ता कोहली
प्राजक्ता कोहली मुख्य रुप से यूटयूब्र पर अपने शो मोस्टली सेन के लिए जानी जाती हैं. हालांकि, उन्हें मिसमैच्ड के लिए काफी लोकप्रियता मिली.
ऋत्विक भौमिक
कई शॉर्ट फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद, ऋत्विक भौमिक अखिरकार बंदिश बैंडिट्स के लिए सुर्खियों में आए. बंदिश बैंडिट्स में ऋत्विक भौमिक ने शास्त्रीय प्रशिश्रित गायक का किरदार निभाया था.