नई दिल्ली: देश के कई राज्यों के बाद दिल्ली और महाराष्ट्र ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की है. इससे पहले सात अन्य राज्यों – उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात – ने हाल ही में हुई पक्षियों की मौतों के बाद एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि की है.
दिल्ली में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि
बर्ड फ्लू के कारण में भी पक्षियों की मौत के बाद उनकी जांच के लिए जालंधर सैंपल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट आ गई है. मिली जानकारी के अनुसार, भेजे गए आठ सैंपल बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार संजय झील की बतख और मयूर विहार के पार्क के कौवों में बर्ड फ्लू पाया गया है. हालांकि दिल्ली सरकार एतिहात के तौर पर पहले ही 10 दिन के लिए गाजीपुर मुर्गा मंडी को बंद करने का आदेश दे दिया था.
मुंबई में फैला एवियन इन्फ्लुएंजा
महाराष्ट्र के परभणी (महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से लगभग 500 किमी दूर) में बर्ड फ्लू का कहर देखने को मिला है. जिला कलेक्टर कलेक्टर दीपक मधुकर मुगलिकर ने बताया, “पिछले दो दिनों में लगभग 800 पोल्ट्री बर्ड्स की मौत हो गई. उनके नमूने परीक्षण के लिए दिए गए थे और अब यह पुष्टि हो गई है कि इसका कारण बर्ड फ्लू है.” उन्होंने कहा, “इसकी पुष्टि मुरुम्बा गांव में हुई है. लगभग आठ पोल्ट्री फार्म और 8,000 पक्षी हैं. हमने उन पोल्ट्री पक्षियों को मारने के आदेश दिए हैं.”
ठाकरे ने बुलाई आपात बैठक
बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि करने वाला महाराष्ट्र देश का आठवां राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगे की कार्रवाई के लिए बैठक बुलाई है. परभणी में पक्षियों के बीच जानलेवा बीमारी के मामलों की पुष्टि की गई.
जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि मुरम्बा गांव के एक किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री फार्मों में सभी पक्षियों को मारा जाएगा. कलेक्टर ने कहा, “10 किलोमीटर के दायरे में पक्षियों की बिक्री और खरीद पर रोक लगा दी गई है. गांव में सभी लोगों का परीक्षण किया जा रहा है और एक मेडिकल टीम मौजूद है.”