अमिताभ कुमार ओझा : बिहार के पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह के मर्डर केस में पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच के लिए गठित SIT की टीम तीनों संदिग्धों से फिलहाल पूछताछ कर रही है. इससे पहले कल देर शाम रूपेश सिंह की उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इस बीच मृतक रूपेश सिंह की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है. उनका पटना के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मंगलवार रात को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने ऑफिस से लौटते वक्त रूपेश सिंह को उनके अपार्टमेंट के सामने ही गोलियों से छलनी कर दी थी. उस वक्त अपार्टमेंट का गार्ड वहां मौजूद नहीं था. गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़े. उन्हें आनन-फानन में पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूरा मामला पटना ते शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक में रूपेश सिंह के अपार्टमेंट के सामने की है. रूपेश सिंह शास्त्रीनगर के पुनाईचक स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट के रहते थे. रुपेश पत्नी और दो बच्चों के साथ पटना में रहते थे और बाकी परिवार छपरा में रहता था.
वे देर शाम पटना एयरपोर्ट से अपनी कार से घर लौट रहे थे तभी घात लगाए बदमाशों ने उनके अपार्टमेंट के सामने ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने वारदात तके सुपारी किलर के शामिल होने की आशंका जताई है. पुलिस का मानना है कि इस हत्या में किसी हाईप्रोफाइल शातिर का हाथ हो सकता है. मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हुआ है कि अपराधी 20 सेकेंड में ही वारदात को अंजाम देकर निकल गए. घटना के बाद पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
वहीं इस हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी के भी निशाने पर आ गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक (DGP) एसके सिंघल को तलब किया और सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलायी जाए.