Bigg Boss 14: बिग बॉस सीजन 14 में घर के अंदर काफी घमासान मचा हुआ है. कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर विवाद देखने को मिल रहा है. वहीं घर में कई पुराने कंटेस्टेंट्स भी नजर आए हैं. ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बीते साल अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके तहलका मचा दिया था. लेकिन उसके बाद से अब तक लोग इंतजार ही करते रह गए लेकिन उनके पति के दर्शन कभी नहीं हुए. अब राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने जब ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में कदम रखा तो एक बार फिर उनके ड्रामों ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया. हाल ही कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत के पति रितेश जल्द ही बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत के पति रितेश ने यह खुलासा किया है. रितेश का कहना है कि शुरुआत में रितेश को स्टेज पर आने के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उस समय उन्होंने मना कर दिया. बाद में रितेश ने शो का कंटेस्टेंट बनने की इच्छा जाहिर की. रितेश का कहना है कि वह इस समय कुछ पर्सनल काम में व्यस्त हैं, जिसकी वजह से वह जनवरी के पहले या दूसरे वीक में बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे. हालांकि, चीजें अभी भी पूरी तरह से फाइनलाइज नहीं हुई हैं.
शो में अगर रितेश की एंट्री होती है तो गेम प्लान कैसा रहेगा, इस सवाल पर रितेश ने कहा कि अभिनव शुक्ला मुझे शो में एक सच्चे कंटेस्टेंट लगते हैं. स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए रितेश ने कहा कि जो व्यक्ति डिजर्व नहीं करता है उसे एलिमिनेट करेंगे और जो मजबूत है उसे आगे लेकर जाएंगे. शो जीतना उनका मुद्दा नहीं है.