मुंबई. बिग बॉस 14 के घर में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. जहां हर कोई गेम में आगे बढ़ने के लिए एक दूसरे को टारगेट करता नजर आ रहा है, तो वहीं आने वाले एपिसोड में प्यार का खुला आगाज होने जा रहा है. फैमिली वीक में एजाज से मिलने पवित्रा पुनिया आ रही हैं. जिसका प्रोमो वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.
हाल ही में एजाज से मिलने उनके भाई आए थें. जिन्हें देखकर वो फूट-फूटकर रोएं. वहीं अब एजाज को खुश करने और उनकी लाइफ में खुशियां बिखेरने के लिए घर में बतौर गेस्ट पवित्रा पुनिया आ रही हैं. जो सरेआम एजाज से अपने प्यार का इजहार करने वाली हैं. एजाज भी पवित्रा को देखकर काफी खुश हो जाएंगे. साथ ही वो बाहर निकलते ही उनके साथ रिश्ते को आगे बढ़ाने पर चर्चाएं करते नजर आएंगे. एजाज खान, पवित्रा के जाने के बाद पहले भी कई बार इजहार कर चुके हैं कि वह पवित्रा को पसंद करते हैं.
एजाज खान और पवित्रा पुनिया की पहली मुलाकात बिग बॉस 14 के घर में ही हुई थी. पहले तो ये दोनों काफी लड़ते झगड़ते थें, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच की दूरियां खत्म होती गईं. इसी का नतीजा है कि एजाज ने अब सरेआम पवित्रा के लिए अपने प्यार का इजहार करना शुरू कर दिया है. साथ ही आने वाले एपिसोड में उन्हें पवित्रा का भी फूल सपोर्ट मिलने वाला है.
वहीं शनिवार के एपिसोड में जैस्मिन भसीन से मिलने उनके पैरेंट्स आने वाले हैं. जो कि शो में उनके और अली के रिश्ते पर नाराजगी व्यक्त करते देखे जाएंगे. जैस्मिन के पैरेंट्स उन्हें अकेले खेलने की सलाह देंगे. जिसके बाद जैस्मिन और अली के बीच दरार देखने को मिलेगी.