मुंबई. बिग बॉस 14 के घर में दोस्त कब दुश्मन बन जाएं ये कहना काफी मुश्किल है. इसी का ताजा नतीजा हालिया एपिसोड में देखने को मिला है. घर में चैलेंजर बनकर आईं कंटेस्टेंट राखी सावंत सबके सामने अभिनव के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं. वहीं, हालिया एपिसोड में सारी हदों को पार करते हुए राखी ने अपने पूरे शरीर पर अभिनव का नाम लिख लिया. जिसे देख उन्हें हमेशा से सपोर्ट करती आईं अभिवन की वाइफ रूबीना दिलैक भड़क उठीं और दोनों के बीच जबरदस्त गर्मागर्मी भी देखने को मिली.
राखी की इस हरकत पर पहले तो रूबीना ने उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन, समझने के बजाए राखी खुद रूबीना पर ही भड़क उठीं. राखी ने रूबीना पर उन्हें अभिनव से अलग करने का आरोप लगाया. साथ ही वो विकास को भी कहती देखी गईं कि रूबीना, मेरे खिलाफ अभिनव के कान भरती हैं और उन्हें भड़काती रहती हैं. हालांकि इस पूरे वाक्ये पर पहली बार अर्शी खान को रूबीना दिलैक का सपोर्ट करते देखा गया. अर्शी ने राखी से यहां तक कह दिया कि वह ऐसा करके रुबीना और अभिनव को अपने आप से दूर कर रही हैं. यहां तक की रुबीना ने राखी की इस हरकत को ‘चीप एंटरटेनमेंट’ तक करार दे दिया. रुबीना कहती हैं कि उन्होंने अपनी सीमा लांघ दी है. अब वह ये सब नहीं सहेंगी.
रुबीना घर में कहती नजर आती हैं,’ वो मेरे पति का परमानेंट टैटू करा ले, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि इससे वो खुद ही खराब दिखेंगी. वहीं राखी बेडरूम में ये कहती देखी जाती हैं कि,’जब सीधी उंगली से घी नहीं निकलता तो उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है. प्यार मांगने से नहीं मिलता, प्यार छीनना पड़ता है.
बता दें कि अभिनव शुक्ला घर में मौजूद सभी लड़कियों की पहली पसंद बन गए हैं. रूबीना तो अभिनव की पत्नी ही हैं, इसके अलावा अर्शी खान, राखी सावंत, जैसमीन भसीन भी अभिनव के लिए अपना प्यार जाहिर करती देखी जा चुकी हैं.