मुंबई. बिग बॉस का 14वां सीजन लड़ाई-झगड़ों की वजह से काफी पॉपुलर रहा है. इसके साथ ही शो के कंटेस्टेंट्स ने कॉन्ट्रोवर्सी के साथ-साथ दर्शकों को जोरदार कटेंट और मसाला भी दिया है. घरवाले आए दिन अपनी मस्ती और मजाक से फैंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. जिसे देखते हुए बिग बॉस भी अब एक नया टास्क लेकर आ गए हैं. बिग बॉस ने घर के अंदर एक्शन री-प्ले टास्क दिया है. जिसे घरवालों के जरिए निभाता हुआ देखना दर्शकों के लिए काफी एंटरटेनिंग साबित होने वाला है.
कलर्स चैनल पर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. जिसमें सभी घरवाले एक टाइम लूप (Time Loop) में फंस गए हैं. इस दौरान कंटेस्टेंट्स को बार-बार सुबह के गाने पर डांस, तो वहीं अर्शी और राखी को एक बार हुए झगड़े को बार-बार दोहराना पड़ रहा है. इसके साथ ही सबसे फनी पार्ट कंटेस्टेंट रूबीना दिलैक और अली गोनी का है. जिसमें रूबीना बार-बार पूल में गिरती नजर आ रही हैं, तो वहीं अली गोनी बार-बार पूल में कूदकर उन्हें बचाते देखे जा सकते हैं.
वहीं, घर में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. अभिनव शुक्ला के प्यार में पागल हुईं राखी सावंत ने अब उनसे बदला लेने की ठान ली है. आने वाले एपिसोड में राखी सावंत, अभिनव को सबक सीखाने के लिए उनका अंडरगारमेंट कैंची से काटती नजर आएंगी. जिसे देखने के बाद अभिनव और रूबीना भड़क उठेंगे. साथ ही अभिनव-रूबीना मिलकर राखी सावंत का गेम खराब करते देखे जाएंगे.