मुंबई: Bigg Boss के घर से इस हफ्ते बेघर होने के लिए चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. इस हफ्ते अभिनव, रुबीना, अली और जैस्मिन. हालांकि इन चारों कंटेस्टेंट्स में से अभिनव और जैस्मिन बॉटम में थे. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक जैस्मिन को कम वोट मिले जिसके बाद सलमान उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा देते हैं. कलर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो के मुताबिक घर का माहौल काफी इमोशनल हो जाता है. वहीं हालिया रिपोट्स के मुताबिक सलमान खान जैस्मिन का नाम लेने के बाद इमोशनल हो गए थे उनकी आंखों में आंसू थे.
द खबरी की रिपोर्ट को माने तो घर के चार सदस्यों को नॉमिनेट किया गया था. जिसके बाद चार सदस्यों में से दो सदस्य यानी कि अभिनव और जैस्मिन में बॉटम आ गए थे. इसके बाद जैस्मिन घर से एलिमिनेट हो जाती हैं. जैस्मिन का एविक्शन अनाउंस करते समय सलमान की आंखें नम हो जाती हैं.
जैस्मिन के घर से जाने की खबर सुन अली को झटका लग जाता है. जैस्मिन के घर से जाने की बात सामने आने पर फैंस के ट्विटर पर रिेएक्शन आने शुरू हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से खबर ये आ रही थी कि अभिनव शुक्ला घर से बेघर होंगे जिसके बाद जैस्मिन के घर से जाने की बात से उनके फैंस हैरान हैं.
इन दिनों घर में फैमिली वीक चल रहा था. जहां सभी सदस्यों के परिवार के लोग घर में सबसे मिलने आए थे. एक तरफ अली की बहन जैस्मिन और अली को सपोर्ट करती हैं वहीं दूसरी तरफ जैस्मिन के घर वाले उन्हें सोलो खेलने की नसीहत देकर जाते हैं.
Bigg Boss 14: एक्टर एजाज खान के फैंस को आज बड़ा झटका लगने वाला है,… और ज्यादा पढ़ें
फरीदाबाद, 18 जनवरी: फरीदाबाद में नकली RC घोटाला हुआ है जिसपर शिकायतकर्ता गौरव अरोड़ा की… और ज्यादा पढ़ें
Jannat Zubair Photo: टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती… और ज्यादा पढ़ें
जयपुर. राजधानी के आमेर इलाके में 3 दिन पहले लापता हुए बच्चे का शव घर… और ज्यादा पढ़ें
फरीदाबाद, 18 जनवरी 2021: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए पुलिस… और ज्यादा पढ़ें
विशाल एंग्रीस. चंडीगढ़. एनआईए द्वारा पंजाब में लोगों को समन जारी करने को लेकर सियासत तेज… और ज्यादा पढ़ें