मुंबई. 21 फरवरी को बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले हुआ और फाइनली 14वें सीजन को उसका विनर मिल गया. रुबीना दिलैक ने भारी वोटों के साथ बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. साथ ही इनाम में 36 लाख रुपए भी हासिल किए. शो के साथ-साथ ग्रैंड फिनाले को भी दिलचस्प बनाने की लाखों कोशिशें की गईं, लेकिन फैंस शो की तरह ही ग्रैंड फिनाले में भी बोर होते नजर आएं. इसी का नतीजा है कि ट्विटर पर बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड को लेकर जोरदार ट्रोलिंग जारी है.
बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले को दिलचस्प बनाने की काफी कोशिशें की गईं, लेकिन सभी नाकामयाब रहीं. शो में नोरा फतेही से लेकर धर्मेंद्र तक ने अपने जलवे बिखेरे. फिनाले में ‘शोले’ का दमदार सीन भी क्रिएट किया गया. साथ ही ‘डांस दीवाने 3’ के भी कुछ कंटेस्टेंट्स ने स्टेज पर आग लगाई. जहां सोनाली फोगाट अपनी हॉटनेस से लोगों का दिल जीतती नजर आईं तो वहीं अली-जैस्मिन ने फिनाले में भी फैंस को कपल गोल दिए. इन सबके बावजूद भी बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले फैंस को काफी ठंडा और बोरिंग लगा है. जिसकी वजह से ट्विटर पर इसे जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’बोर हो गया यार’. वहीं दूसरे ने लिखा है,’अच्छा हुआ जो मैंने 14वें सीजन का एक भी एपिसोड नहीं देखा.’साथ ही विनर के नाम की अनाउंसमेंट में हुई देरी को लेकर भी इसे जमकर ट्रोल किया गया है.
रुबीना दिलैक तो शो की विनर रही ही हैं. इसके अलावा राहुल वैद्य फर्स्ट रनर अप घोषित किए गए हैं. इस पूरी प्रक्रिया में सबसे शॉकिंग एलिमिनेशन अली गोनी का था. शो के मुताबिक अली गोनी को निक्की तंबोली से कम वोट मिले. जिसकी वजह से वो टॉप 3 का भी हिस्सा नहीं बन पाएं.