Chaupal Tv, सिरसा
बढ़ते अपराध पर लगाम लगाई जा सके इसको लेकर सिरसा पुलिस इन दिनों सख्ती बरते हुए है और एक के बाद एक बड़े मामलों में खुलासे हो रहे हैं | इसी कड़ी में सिरसा पुलिस ने 71 हजार की नकली करंसी के साथ एक आरोपी दबोचा है | सीआईए सिरसा पुलिस को ये कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब पुलिस के गश्त पर थी |
दरअसल, सीआईए स्टॉफ के सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी शख्स ऑटो मार्केट क्षेत्र में नकली करंसी की सप्लाई करने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया |
आरोपी से मौके पर 71 हजार की नगदी बरामद हुई है | इस मामले में सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्सपेक्टर नरेश कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी से पकड़ी गई नकली करंसी में 500-500 रुपये के कुल 142 नोट थे | जिन्हें वो मार्किट में सप्लाई करना चाहता था | आरोपी की पहचान कर ली गई है, आरोपी रवि उर्फ विक्की पुत्र राधेश्याम सुचान गांव का रहने वाला है |
वहीं अब मामले में पुलिस आरोपी के बयानों के आधार पर ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि इसके तार कहां-कहां तक जुड़े हैं ताकि किसी बड़ी मछ्ली तक पहुंचा जा सके और इस नेटवर्क के सभी आरोपियों को काबू किया जाए | फिलहाल, आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और फिर पूछताछ की होगी ताकि आरोपियों को उनके किए की सजा मिल सके |