नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की जाने माने एक्टर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है, लेकिन दोनों के विवाद के बाद खेसारी का नया गाना ‘बदल गईली काजल’ वायरल हो रहा है.
खेसारी लाल की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. आए दिनों वीडियो के साथ ही फोटोज भी वायरल होते रहते हैं. इन दिनों स्टार का गाना ‘बदल गईली काजल’ फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने के रिलीज होने के मात्र 10 दिन में करोड़ो व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के बाद से काजल और खेसारी की दूरियां कम होती देखी जा सकती हैं.
इस गाने को खेसारी लाल और अंतरा सिंह ने मिलकर गाया है. इस गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है. वहीं इस गाने का म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. ये गाना खेसारी और अनिशा पांडे पर फिल्माया गया है. दोनों की वीडियो में जबरदस्त केमिस्ट्री देखी जा सकती है.