News24
LAST UPDATED: Jan. 4, 2021, 9:56 p.m.
नई दिल्ली: भोजपुरी गानों और फिल्मों ने तहलका मचा दिया है. खेसारी लाल के नए गाने ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. खेसारी का नया गाना ‘धमाका होई आरा’ काफी पसंद किया जा रहा है.
इस गाने को अंतरा सिंह प्रियंका और खेसारी लाल ने मिलकर गाया है. रिलीज के कुछ दिन में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वे बार-बार इस गाने को सुन रहे हैं. इस गाने को सोनु सुधाकर ने लिखा है. इसके साथ ही इस गाने को संतोष राणा ने डायरेक्ट किया है. इस गाने में म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है.
यह खेसारी लाल ने एक नहीं बल्कि कई हिट गाने दिए हैं. उनका गाना ‘वैक्सीन नया साल’ भी काफी हिट रहा. खेसारी का यह गाना 29 दिसंबर को रिलीज हुआ था. इस गाने को 53 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को खेसारी लाल और डिंपल यादव पर फिल्माया गया है.