News24
LAST UPDATED: Jan. 14, 2021, 8:29 p.m.
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के जाने माने स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह का गाना आए दिनों वायरल होता आ रहा है. वहीं इन दिनों दोनों का गाना ‘करा ना मरद वाला रोल’ यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री खूब धूम मचा रही है. इस गाने पर प्रियंका सिंह अंतरा ने गाया है. लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. और म्यूजिक आनंद ने दिया है. यह भोजपुरी फिल्म धड़कन का गाना है. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. लोग बार-बार इस वीडियो को यूट्यूब पर देख रहे हैं.